top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वाईन फ्लू की रोकथाम के लिये कलेक्टर ने चाक-चौबन्द व्यवस्था के दिये निर्देश

स्वाईन फ्लू की रोकथाम के लिये कलेक्टर ने चाक-चौबन्द व्यवस्था के दिये निर्देश


उज्जैन @ कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने स्वाईन फ्लू की रोकथाम के लिये जिला स्वास्थ्य विभाग को चाक-चौबन्द व्यवस्था के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने जिले के सभी शासकीय अस्पतालों में पर्याप्त दवाईयों की उपलब्धता, विशेष वार्डों की उपलब्धता, सभी अस्पतालों में पल्स ऑक्सीमीटर की व्यवस्था, कंट्रोल रूम निर्माण के निर्देश दिये। बताया गया कि जिले के लिये 50 पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध हैं, जो सभी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध करा दिये गये हैं। कलेक्टर ने 20 अतिरिक्त ऑक्सीमीटर क्रय करने के निर्देश दिये। जन-जागृति उत्पन्न करने के लिये कलेक्टर ने स्वाईन फ्लू से बचाव सम्बन्धी पेम्पलेट, बैनर, फ्लेक्स, दीवारों पर नारे अंकित कराने, स्कूलों, पंचायतों, आंगनवाड़ियों में स्वाईन फ्लू के विरूद्ध सावधानियां एवं बचाव व उपचार सम्बन्धी जानकारियां प्रसारित करने, अस्पतालों में मरीजों के विजिटरों की संख्या को नियंत्रित करने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही नगर निगम की कचरा गाड़ियों पर रेडियो जिंगल प्रसारित करवाने तथा मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ बैठक करने के निर्देश भी दिये गये। इस सम्बन्ध में जिले के गांवों में ग्राम स्वास्थ्य सेवा समितियों के फण्ड से भी ग्रामीणों में जन-जागृति हेतु प्रचार-प्रसार के निर्देश कलेक्टर ने दिये। स्वाईन फ्लू से सावधानी सम्बन्धी पेम्पलेट ठेठ नीचे ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने को कहा गया।

       कलेक्टर श्री भोंडवे ने आज सोमवार को होटल मित्तल एवेन्यू में पीसी पीएनडीटी एक्ट की कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ.राजू निदारिया, स्वाईन फ्लू सम्बन्धी नोडल अधिकारी डॉ.सोनानिया, पीसी पीएनडीटी समिति के सभी सदस्य, नगर के चिकित्सक, सोनोग्राफी सेन्टर संचालक, एनजीओ प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Leave a reply