प्रेस क्लब ने दी पत्रकार बागी को श्रद्धांजली
उज्जैन। सोसायटी फॉर प्रेस क्लब भवन पर दिवंगत पत्रकार स्व. महेश बागी के दुखद: निधन पर सोमवार की शाम चार बजे श्रद्धांजली अर्पित की गई, इसके बाद वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की निर्मम हत्या के विरोध और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर संकेत भोंडवे को सौंपा गया। उज्जैन के रहने वाले पत्रकार स्व. महेश बागी के दुखद निधन पर आयोजित श्रद्धांजली सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकारों ने कहां कि बागी की लेखनी तलवार की धार से भी तेज हुआ करती थी। उन्होंने अपनी लेखनी के दम पर जन समस्याओं से लेकर कई खोजपूर्ण खबरों के जरिये अपनी अलग ही पहचान बनाई थी। उनका यह दुखद निधन पत्रकार जगत के लिए एक बड़ी क्षति है, जिसे अब पूर्ण नही किया जा सकता है। इसके बाद सभी पत्रकार साथी सोसायटी फॉर प्रेस क्लब के अध्यक्ष विशालसिंह हाड़ा के नेतृत्व में रैली के रूप में प्रशासनिक भवन सिंहस्थ कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम कलेक्टर संकेत भोंडवे को ज्ञापन सौंपा जिसमें उल्लेख किया गया है कि वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की निर्मम हत्या करने वाले अज्ञात आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, वहीं लगातार हो रहे पत्रकारों पर हमलों को गंभीरता से लेते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई है। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र दलाल, राजेंद्र पुरोहित, सतीश गौड़, बलदेव राज, मुकेश भीष्म, संदीप कुलश्रेष्ठ, संदीप वत्स, किशोर दग्दी, पंडित राजेश जोशी, देवेंद्र जोशी, विक्रमसिंह जाट, उदयसिंह चंदेल, पुष्करण दुबे, प्रदीप मालवीय, जितेंद्रसिंह ठाकुर, देवेंद्र पुरोहित, शदाब अंसारी, सचीन सिन्हा, निलेश खोयरे, धर्मेन्द्र भाटी, सुदर्शनसोनी, रोहित रायकवार, भूपेंद्र भूतड़ा, राजेश लश्करी, राजेंद्र राठौर, शुभम बमने आदि मौजूद थे।