top header advertisement
Home - उज्जैन << इंदिरा नगर में पिलाया स्वाईन फ्लू से बचाव के लिए काढ़ा

इंदिरा नगर में पिलाया स्वाईन फ्लू से बचाव के लिए काढ़ा


उज्जैन। स्वाइन फ्लू बीमारी से बचाव के लिए मेरा पड़ोस मेरा परिवार समिति द्वारा सोमवार को इंदिरा नगर चैराहे पर काढ़े का वितरण किया गया। रिमझिम बारिश के बीच भी एक हजार से अधिक लोगों ने काड़ा पिया। कांग्रेस नेता विवेक यादव द्वारा आयोजित इस काढ़ा वितरण कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार को केडीगेट चैराहे पर, बुधवार को दौलतगंज तथा गुरुवार को निकास चैराहे पर निःशुल्क काढ़ा वितरण किया जाएगा। निःशुल्क काढा वितरण पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू की मंशा अनुरूप किया जा रहा है और आम जन इसका लाभ भी ले रहे हैं। राजेश बाथली के अनुसार सोमवार को काढ़ा वितरण के दौरान देवेन्द्र चैधरी, सलीम सरकार, आलोक बाॅस, जगदीश सूर्यवंशी, पंकज यादव, पिंकेश देवड़ा, रोहित कैथवास आदि उपस्थित थे। विवेक यादव के अनुसार स्वाइन फ्लू एक गंभीर बीमारी है जो आमजन को प्रभावित कर रही है। इस बीमारी से बचने के लिए केवल जागरूकता एवं आयुर्वेदिक दवाइयों का सेवन व स्वाइन फ्लू की जो अन्य दवाइयां उपलब्ध है उनको पहले से लिए जाने से यह दवाई कारगर साबित हो रही है और स्वाइन फ्लू से बचा जा सकता है।

Leave a reply