पर्यावरण एवं स्वच्छता को लेकर अग्रवाल समाज ने की उज्जैनी की यात्रा
उज्जैन। उज्जैन अग्रवाल विकास समिति के 53 सदस्यों ने पर्यावरण व स्वच्छता के उद्देश्य को लेकर क्षिप्रा के उद्गम व नर्मदा क्षिप्रा के मिलन स्थल की एक दिवसीय यात्रा की। अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अग्रवाल एवं अजीत मंगलम ने बताया कि यात्रा में पूरे रास्ते एवं उज्जैनी में सदस्यों ने पर्चे वितरित कर तथा लघु नाटक के माध्यम से स्वच्छता एवं पर्यावरण का संदेश दिया। यात्रा में ओमप्रकाश गर्ग, राकेश लावाका, कैलाश अग्रवाल, दिलीप गर्ग, गोविंद गोयल आदि का विशेष सहयोग रहा।