top header advertisement
Home - उज्जैन << अम्बर चरखा सूत उत्पादन केन्द्र का लोकार्पण हुआ

अम्बर चरखा सूत उत्पादन केन्द्र का लोकार्पण हुआ


उज्जैन @ मप्र खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अम्बर चरखा सूत उत्पादन केन्द्र ताजपुर के नवीन भवन का लोकार्पण सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय, बोर्ड के अध्यक्ष श्री सूरजसिंह आर्य, विधायक डॉ.मोहन यादव तथा बोर्ड की प्रबंध संचालक डॉ.मधु खरे द्वारा शनिवार 9 सितम्बर को किया गया।

       लोकार्पण अवसर पर सांसद प्रो.मालवीय ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में खादी के माध्यम से महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, वह प्रशंसनीय है। इससे खादी के प्रति लोगों में रूचि उत्पन्न होगी और खादी को बढ़ावा मिलेगा। विधायक डॉ.मोहन यादव ने ग्राम ताजपुर में खादी उत्पादन केन्द्र की स्थापना एवं प्रदेश में गुणवत्ता के सूत उत्पादन को सुखद एवं गर्व की बात बताया। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री सूरजसिंह आर्य ने बताया कि बोर्ड की योजनाओं में 25 लाख रूपये तक की वित्तीय सहायता कुटीर एवं लघु उद्योग की स्थापना हेतु दी जा रही है, जिसमें 30 से 35 प्रतिशत अनुदान भी दिया जा रहा है। एमडी डॉ.मधु खरे ने अम्बर चरखा सूत उत्पादन केन्द्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम में बैंक द्वारा स्वीकृत 40 लाख के अनुदान वितरण के पत्र भी उद्यमियों को प्रदाय किये गये। कार्यक्रम में सम्बन्धित विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में खादी बोर्ड के उप संचालक श्री बीएस चिडार, श्रीमती राशिदा खान, सहायक प्रबबंधक श्री दिनेश श्रीवास, व्यवस्थापक ताजपुर श्री सुरेन्द्र राजवैद्य, व्यवस्थापक इन्दौर श्री राजेन्द्र पाण्डेय, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। आभार उप संचालक ग्रामोद्योग जिला पंचायत श्री सीएस सोलंकी द्वारा प्रकट किया गया।

Leave a reply