top header advertisement
Home - उज्जैन << एक दिवसीय विधायक कप प्रतियोगिता का समापन

एक दिवसीय विधायक कप प्रतियोगिता का समापन


उज्जैन @ गुरू अच्युतानन्द अखाड़े में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और उज्जैन उत्तर के विधायक श्री पारस जैन ने एक दिवसीय विधायक कप प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस दौरान कुश्ती की प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें शहर के विभिन्न अखाड़ों तथा व्यायामशाला से आये खिलाड़ियों और खलीफाओं ने भाग लिया। मंत्री श्री जैन ने गुरूवर श्री काशीनाथ डकारे और हनुमानजी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर विधिवत प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।

       उल्लेखनीय है कि विधायक कप के अन्तर्गत आयोजित की गई कुश्ती प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने कुश्ती के दांवपेंच अखाड़े में दिखाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसमें बालक वर्ग में 25, 35, 45 और 55 किलो के समूह तथा बालिका वर्ग के 45 और 55 किलो के समूह के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को विधायक कप और पुरस्कार वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त समस्त खिलाड़ियों को लड्डू और घी के पैकेट भी वितरित किये गये। प्रतियोगिता का संचालन श्री विजय चौधरी ने किया। इसमें बतौर निर्णायक श्री राधेश्याम चौधरी, श्री रमेश पाराशर, श्री वीरेन्द्र निचित और श्री भरत चौधरी शामिल हुए।

Leave a reply