top header advertisement
Home - उज्जैन << आई टी सेल ने दिखाया दिल से का सीधा प्रसारण

आई टी सेल ने दिखाया दिल से का सीधा प्रसारण


Ujjain @ हर वर्ग हर धर्म के बच्चों को पड़ने के पुरे अवसर है तुम तो सिर्फ पढो और देश ही नहीं वरन पुरे विश्व में मध्यप्रदेश का नाम रोशन करो तुम्हारी पढाई की जिम्मेदारी मध्यप्रदेश सरकार की है, ये बात दिल से कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहन ने कही !

           मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के " दिल से " कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रविवार को भाजपा आई टी वेबसाइट एवं सोशल मीडिया विभाग द्वारा टावर पर मेगा स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया ! कार्यक्रम संयोजक श्री खगेश सेंगर ने बताया की आई टी विभाग द्वारा "दिल से " कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गयी जिसके माध्यम से सेकड़ों युवाओं एवं आमजन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की बात को एकाग्रता से सुना और आत्मसात भी किया आई टी सेल द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम का प्रसारण करने के पीछे एक ही हेतु है की मुख्यमंत्री की आवाज़ उनकी सोच घर घर में पहुच सके ! कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल , श्री ओम जैन , श्री सुरेश गिरी , श्री विवेक जोशी , श्री राजेंद्र झालानी , श्री बुद्धिविलास उपाध्याय , श्री अम्बरीश तिवारी , श्रीमती अचला शर्मा , आई टी सेल के पुष्पेन्द्र चित्तोड़ा , श्री आनंद खीछी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्तिथ रहे ! 

 

Leave a reply