top header advertisement
Home - उज्जैन << प्लांट के जहर से दूषित हो रहा नहर का पानी

प्लांट के जहर से दूषित हो रहा नहर का पानी


उज्जैन। उज्जैन जिले के बड़नगर रोड स्थित चंदूखेड़ी के पास एग्रो प्राइवेट लिमिटेड सोयाबीन तेल फैक्ट्री से हजारों लीटर गंदा और खराब पानी पास ही नहर में मिल रहा है। जिसके कारण नहर में बहने वाला पानी दूषित हो चुका है। जिसके कारण ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। नलवा, चंदूखेड़ी, देवराजखेड़ी और सेमरिया के ग्रामीणों ने कलेक्टर संकेत भोंडवे को लिखित में शिकायत की। जिसमें कहा कि प्लांट का पानी नहर में मिलने से हमारे मवेशियों की मौत हो रही है। कलेक्टर संकेत भोंडवे को मामला जांच में आते ही उन्होंने क्षेत्रीय पटवारी को निर्देश दिए कि नाले का निरीक्षण किया जाए और पानी की रिपोर्ट तैयार की जाए जिस पर पटवारी और ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा बनाकर कार्यवाई का प्रतिवेदन तैयार किया गया है। नहर में इस कदर दूषित और गंदा पानी भरा हुआ है कि जिसके कारण लोग बेहद परेशान हैं किसान अपनी खेती नहीं कर पा रहे हैं तो साथ ही किसानों के मवेशी पानी पीने के बाद उनकी मौत हो रही है। साथ ही जहरीले पानी के कारण आए दिन विवाद की स्थितियां पैदा हो रहे है साथ ही यह नाले में बह रहा दूषित पानी गंभीर नदी के डेम मैं भी पहुंच रहा है जिससे जो पानी शहर को सप्लाई होता है वह भी खराब हो सकता है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर शीघ्र ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो चक्काजाम, धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a reply