top header advertisement
Home - उज्जैन << ‘एक शाम मां के नाम’ में बहेंगी स्वर लहरियां

‘एक शाम मां के नाम’ में बहेंगी स्वर लहरियां


उज्जैन। पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ शाखा उज्जैन के द्वारा आज सोमवार शाम 7 बजे सक एक अनूठा आयोजन ‘एक शाम मां के नाम’ हीरा मिल रोड़ स्थित महाकाल परिसर में किया जाएगा। 

       ट्रस्ट अध्यक्ष पूर्व मंत्री बाबूलाल जैन के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. बसंतविजयजी म.सा. होंगे तथा विशेष अतिथि के रूप में उर्जा मंत्री पारस जैन उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में सुमधुर स्वर लहरी प्रसिध्द गीतकार दीपक करनपुरिया बहाएंगे। इस दौरान चातुर्मास अवधि के दौरान 15 या इससे अधिक उपवास की तपस्या, मासक्षमण, सिध्दि तप आदि की तपस्या करने वाले श्वेतांबर जैन समाज के धर्मावलंबियों का बहुमान किया जाएगा। मीडिया प्रभारी मनोज सुराना ने बताया आयोजन को सफल बनाने की अपील ट्रस्ट सचिव रूपेश जैन, पियुष चैरड़िया, राजेश सोनी, झंवरचंद पुनमिया, योगेश कोचर, जयेश बोहरा, हर्ष जैन, शैलेन्द्र सुराना, राजेन्द्र सुराना आदि ने की है।  

Leave a reply