top header advertisement
Home - उज्जैन << मिस्टर ओलंपिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए 17 में से 6 बाॅडी बिल्डरों का हुआ चयन

मिस्टर ओलंपिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए 17 में से 6 बाॅडी बिल्डरों का हुआ चयन


उज्जैन। स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी मुख्यालय उज्जैन द्वारा अक्टूबर माह में मुंबई में आयोजित होने वाले मिस्टर ओलंपिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप हेतु मध्यप्रदेश के श्रेष्ठ शरीर साधकों कि चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया।

मध्य प्रदेश के विभिन्न जिला इकाईयो के 17 बॉडी बिल्डर्स ने मांसपेशियों का शानदार मुजाहिरा किया। सिलेक्शन ट्रायल के  अतिथि पूर्व ओलंपियन पप्पू यादव (कुश्ती) एवं मध्यप्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन उपाध्यक्ष के डॉ. मोहन यादव विधायक थे। अध्यक्षता इंडियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेमसिंह यादव ने की। चयन स्पर्धा में 6 खिलाड़ियों का चयन किया गया जो आगामी 26 सितंबर को मुंबई में आयोजित इंडियन टीम के सिलेक्शन ट्रायल में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनित शरीर साधको में कमलेश चांगल उज्जैन, सरफराज खान सतना, आनंद मिंज, इसरार मलिक भोपाल, नीरज कुमार, संदीप सिंह इंदौर रहे। चयन स्पर्धा का प्रभावी संचालन शैलेंद्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) ने किया। निर्णायक डॉ. मुमताज खान, जितेंद्रसिंह कुशवाह, डॉ. साजिद खान, दिनेश शर्मा, दिनेश पालीवाल, मुकेश जैन थे। 

Leave a reply