top header advertisement
Home - उज्जैन << महाराष्ट्र समाज ने भरणी नक्षत्र में किया पितृों का तर्पण

महाराष्ट्र समाज ने भरणी नक्षत्र में किया पितृों का तर्पण


उज्जैन। महाराष्ट्र समाज उज्जयिनी द्वारा हरसिध्दि मंदिर के पीछे स्थित समाज के राम मंदिर में भरणी श्राद्ध का आयोजन किया गया। जिसमें बॉम्बे, पूना, नासिक सहित भारतवर्ष के विभिन्न क्षेत्रों से पितरों के तर्पण हेतु महाराष्ट्रायीन समाज के लोग पहुंचे। 

अध्यक्ष सुभाष अमृतफले एवं सचिव भूषण नाईक ने बताया कि मृत आत्मा को ईह लोक की प्राप्ति हेतु किया जाने वाला यह कर्म भरणी नक्षत्र में किया जाता है। संपूर्ण भारतवर्ष में एकमात्र महाराष्ट्र समाज उज्जैन के द्वारा समाज के लिए सामूहिक रूप से कराया जाता है। सुबह 7 बजे से प्रारम्भ होकर शाम 6 बजे तक चले आयोजन में करीब 200 परिवारों ने पितरो का तर्पण किया। इस अवसर पर विशेष रूप से मिलिंद पन्हालकर, अभय अरोंदेकर आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply