भगवान सूर्य की उपासना के साथ शुरू हुई नवगृह आराधना
उज्जैन। रविवार से श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी खाराकुआ पर नवदिवसीय नवगृह आरोधना आरंभ हुई। जिसमें 175 आराधकों ने सर्वप्रथम सूर्य ग्रह की उपासना की और मंत्र विधान के बीच दो घंटे सुबह 9 से 11 बजे तक धार्मिक क्रिया की। सभी आराधक नौ दिनों तक गरम जल के एकासने करेंगे। सोमवार सुबह 9 बजे से चंद्रग्रह की उपासना होगी।
गच्छाधिपति आचार्य दौलतसागर सूरिश्वर सूरिश्वरजी, आचार्य नंदीवर्धन सूरिश्वरजी व आचार्य हर्षसागर सूरिश्वरजी म.सा. की निश्रा में शुरू हुई इस नौ दिवसीय तप आराधना में श्री नवपद सिध्दिचक्र पट्ट के समक्ष आराधकों ने सूर्य ग्रह का पूजन किया। आचार्य हर्षसागर सूरिश्वरजी म.सा. ने प्रवचन में कहा कि जीवन में सुख, शांति, समृध्दि, वैभव व आरोग्यता कायम रखने नवग्रह की आराधना का विशेष महत्व है। सभी ग्रहों की अनुकूल परिस्थिति मनुष्य जीवन को समृध्दशाली बनाती है। खाराकुआ पेढ़ी सचिव जयंतीलाल तेलवाला व राहुल कटारिया के अनुसार आराधना उपरांत मोती महल धर्मशाला में सभी आराधकों का एकासना हुआ। जिसके लाभार्थी विशालचंद्र अमित कुबार वोहरा परिवार थे। सोमवार को पेढ़ी मंदिर पर 9 से 11 बजे तक चंद्रग्रह की आराधना होगी।