top header advertisement
Home - उज्जैन << हमें माधव महाविद्यालय के गौरव की पुनस्र्थापना करना है- अग्रवाल

हमें माधव महाविद्यालय के गौरव की पुनस्र्थापना करना है- अग्रवाल


उज्जैन। हमें माधव महाविद्यालय के गौरव की पुनस्र्थापना करना है, इसके लिए माधव महाविद्यालय से जुड़े सभी लोग मिलजुल कर प्रयास करें। माधव काॅलेज में जो भी निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं, हम वे समस्त कार्य शीघ्रातिशीघ्र संपन्न करने का प्रयास करेंगे। 

       यह उद्गार माधव काॅलेज में संपन्न महाविद्यालयीन जनभागीदारी समिति की बैठक में समिति अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने व्यक्त किये। बैठक में जनभागीदारी समिति के माध्यम से महाविद्यालय भवन की मरम्मत एवं नवीन कक्षों के निर्माण के पूर्व पारित प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। साथ ही विश्व बैंक परियोजना के माध्यम से महाविद्यालय के आधुनिकीकरण एवं पर्यावरण अनुकूल परिसर के निर्माण का प्रस्ताव भी पारित किया गया। परिसर स्वच्छता के संबंध में भी प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में प्राचार्य डाॅ. बी.एस. मक्कड़ एवं समिति सदस्यों द्वारा विजय अग्रवाल का स्वागत किया गया। डाॅ. मक्कड़ द्वारा समिति सदस्यों को महाविद्यालय की विकास योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति सदस्य ऋषिराज अरोरा, अमेय शर्मा, इरशाद खानम, डाॅ. एल.एस. गोरास्या, डाॅ. हेमंत नामदेव, डाॅ. हरिसिंह कुशवाह, डाॅ. दिनेश खंडेलवाल, डाॅ. बी.एस. अखंड, डाॅ. आर.ए, नागौरी आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply