डाॅ. बसंतविजयजी म.सा. की भव्य अगवानी
उज्जैन। प.पू. डाॅ. बसंतविजयजी म.सा. का शनिवार को उज्जैन आगमन हुआ। इससे पूर्व इंदौर एयरपोर्ट पर केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत, पूर्व मंत्रीबाबूलाल जैन, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र महंत, पाश्र्व पद्मावती ट्रस्ट उज्जैन के रूपेश जैन, पियूष चैरड़िया, राजेन्द्र सोनी, झंवरचंद्र पुनमिया, योगेश कोचर, जयेश बोहरा, हर्ष जैन, सुरेश सुराना, शैलेन्द्र सुराना के द्वारा भव्य अगवानी की गई।
मीडिया प्रभारी मनोज सुराना के अनुसार इंदौर से उज्जैन के बीच जगह-जगह स्वागत हुआ। उज्जैन में भव्य रांगोली, रंगबिरंगी लाईटिंग, पुष्पों के द्वारा इस्काॅन मंदिर के सामने डाॅ. पारस नाहर के निवास पर सैकड़ों भक्तों ने गुरूदेव का स्वागत किया। श्री अवंति पाश्र्वनाथ मंदिर जीर्णोध्दार समिति के अध्यक्ष पुखराजजी, ट्रस्ट सचिव चंद्रशेखर डागा, श्री अलौकिक पाश्र्वनाथ मंदिर हासामपुरा के ट्रस्टी जयंतीलाल फाफरिया, श्री शीतलनाथ मंदिर के ट्रस्टी संजय नाहर, जेएसजीआईएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सेठिया, इंदौर, खाचरौद एवं कई जगह गुरूदेव के पधारने की विनंती गुरूभक्तों ने की। धर्मसभा के पश्चात सभी भक्तों को गुरूदेव ने मांगलिक श्रवण कराया। इसके पश्चात होटल इम्पीरियल में सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्रालय द्वारा विवाहित दिव्यांग आनंदक मिलन एवं ऋण वितरण समारोह की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में 110 सिलाई मशीन, 50 मोबाईल रिपेयरिंग कीट बांटी एवं 30 लाख तक के ऋण स्वीकृत किये। कार्यक्रम में गुरूदेव ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिसके हृदय में दया क्षमा, मैत्री भाव नहीं वो कमजोर है। शारीरिक कमजोरी से कोई कमजोर नहीं होता। आज रविवार को श्री अवंति पाश्र्वनाथ तीर्थ में 108 जोड़ों के द्वारा उवसग्गहरं पूजा कराई जाएगी। दोपहर 12.39 बजे से पूजा प्रारंभ होगी।