रात में नागेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर में प्रभु भक्ति के बाद सुबह निकली शोभायात्रा
उज्जैन। शनिवार सुबह 8.30 बजे अरविन्दनगर नागेश्वेर पाश्र्वनाथ जैन मंदिर के पास ओमप्रकाश मनोहरलाल जैन के निवास से आगम शास्त्र की शोभायात्रा आचार्य नंदीवर्धनसागर सूरीजी की निश्रा में निकली। जिसमें समाजजन आगम सर पर उठाकर निकले। इससे पूर्व शुक्रवार रात को नागेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर मे संगीतमयी प्रभु भक्ति हुई।
विभिन्न मार्गों से होती हुई शोभायात्रा खाराकुआ स्थित श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी पहुंची। जहां आचार्य हर्षसागर महाराज के प्रवचन हुए। जिसमें उन्होंने आगम में निहित प्रभु की देशना आत्मसात करने की प्रेरणा देते हुए चित्त को प्रभु की शरण में स्थिर रखने की बात कही। जुलुस में जयंतीलाल तेलवाला, संतोष सर्राफ, अभय जैन मामा, नरेश भंडारी, संजय खलीवाला, प्रकाश नाहर, हर्ष जैन, प्रकाश जैन, राहुल कटारिया, सौरभ जैन, राहुल सर्राफ, निक्की जैन, मोनू जैन सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
आज से नवग्रह आराधना
रविवार से चातुर्मास महोत्सव अन्तर्गत खाराकुआ पेढ़ी पर नवग्रह की नो दिनी (एकासना) आराधना शुरू होगी। 150 आराधक पहले दिन सूर्य गृह की उपासना करेंगे। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक नित्य धार्मिक क्रिया होगी।