top header advertisement
Home - उज्जैन << धर्म विरोधी बयानों के विरोध में आज समग्र ब्राह्मण समाज की बैठक

धर्म विरोधी बयानों के विरोध में आज समग्र ब्राह्मण समाज की बैठक


Ujjain @ शहर में लगातार धार्मिक सनातनी परंपराओं में बदलाव किए जाने की बात व बयानों से संपूर्ण ब्राह्मण समाज में नाराजगी है। इसके विरोध में शनिवार शाम 4 बजे नागर ब्राह्मण धर्मशाला हरसिद्धि की पाल पर बैठक आयोजित की गई है। 

       अभा पुजारी महासंघ के सचिव पं. जसराज शर्मा ने बताया गणेश विसर्जन पर पर्यावरण के नाम पर मूर्तियों को नदी में विसर्जित नहीं करने देने, नवरात्रि में मदिरा के भोग नहीं लगाने और महाकाल के श्रृंगार में भांग के उपयोग से क्षरण होने, भोग नहीं लगाने जैसी बात कहकर परंपराओं को नष्ट करने का षडयंत्र रचा जा रहा है। अभा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी, धर्मयात्रा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कोटवानी, श्री क्षेत्र पंडा समिति रामघाट के अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी, परशुराम युवा ब्राह्मण महासंघ के गिरीश पाठक, तीर्थ पुरोहित महासभा प्रदेश अध्यक्ष मनीष उपाध्याय, पुजारी संघ के राहुल व्यास ने बैठक में उपस्थित होकर इसका विरोध दर्ज कराने का अनुरोध किया है। 

 

Leave a reply