top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्यस्तरीय एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन कल

राज्यस्तरीय एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन कल


उज्जैन। रोटरी इंटरनेशनल द्वारा कक्षा ९वी से १२वीं तक के विद्यार्थियों के लिए राज्यस्तरीय एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके ऑडिशन कल १० सितंबर को माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के गांधी हॉल में सुबह ११ बजे से ४ बजे तक होंगे। चयनित विद्यार्थियों को द्वितीय एवं तृतीय चरण हेतु क्रमश:  ईदौर एवं भोपाल ले जाया जायेगा। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार १,०१००० रूपये, द्वितीय ५१००० रूपये तथा तृतीय परुस्कार २१००० रूपये का नगद दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त आकर्षक सांत्वना पुरस्कार भी होंगे। प्रतियोगिता के फायनल में निर्णायक के रूप में फिल्म जगत के ख्यात संगीत एवं निर्देशक एवं गायक होंगे। ऑडिशन के लिए रोटरी गिरीश तेलंग-९८२६७१७१७२ एवं रोटरी डॉ. स्वाती तेलंग- ९८९३०८२३४९ पर संपर्क करें।

Leave a reply