होटल इम्पिरियल में आज होगा दिव्यांग आनंदक मिलन एवं ऋण वितरण समारोह
उज्जैन। आज शनिवार को इंदौर रोड़ स्थित होटल इम्पिरियल में विवाहित दिव्यांग आनंदक मिलन एवं ऋण वितरण समारोह का आयोजन होगा।
होटल संचालक आबिद अली के अनुसार आयोजन को लेकर कलेक्टर ने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ शुक्रवार शाम को आयोजन स्थल होटल का दौरा किया। पूर्व में भी होटल इम्पिरियल में दिव्यांग सम्मेलन आयोजित हो चुका है। इस बार फिर आनंदकं महोत्सव में जिला कलेक्टर के साथ मिलकर होटल इम्पीरिल में आनंदोत्सव को करने का बीड़ा उठाया है। जिसमें हर तरह की सुविधा होटल इम्पीरिल द्वारा दी जायेगी।