अवैध गौवंश परिवहन रूकवाने एसपी से मिले
उज्जैन। दो माह में 8 बार अखिल भारत हिंदू महासभा एवं म.प्र. युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास के संयुक्त तत्वावधान में अवैध गौवंश परिवहन रोकने के लिए एसपी के नाम ज्ञापन दिये गये, बावजूद अवैध गौवंश परिवहन नहीं रूका। जब 6 सितंबर की सुबह महासभा के पदाधिकारी ने अवैध गौवंश परिवहन रूकवाया तो उन पर हमला हो गया। जिसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को एसपी सचिन अतुलकर से मुलाकात की। एसपी ने मामले की गंभीरता समझते हुए एएसपी मनीष खत्री तथा क्राईम ब्रांच एसपी राजेश सहाय को अवैध परिवहन रोकन हेतु नियुक्त किया।
महासभा के प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चैहान के अनुसार 6 सितंबर को सुबह 38 केड़े, शाम को 3 केड़े पिक अप वाहन महासभा के जिला मीडिया प्रभारी पप्पू कौशल ने थाना बड़नगर में पकड़ाये थे। पप्पू कौशल एक पैर से दिव्यांग है इसके बाद भी उन्हें सूचना मिली कि इंगोरिया की ओर से बड़नगर की ओर 12 वाहन अवैध गौवंश परिवहन को आ रहे हैं तथा इनके आगे एक सफेद रंग की बोलेरो है। सूचना कौशल ने पुलिस कंट्रोल रूम तथा 100 नंबर पर दी। 7 सितंबर की सुबह 4.30 बजे कौशल ग्राम विक्रमनगर जेल के आगे, बड़नगर स्थित अपनी चाय की गुमटी पर जा रहे थे तभी रास्ते में एक सफेद रंग के बोलेरो वाहन ने कौशल को रास्ते में रोककर उन पर प्राणघातक हमला हथियारों से कर दिया इसमें उक्त वाहन में बैठे करीबन 8 लोग शामिल थे। जिसका प्रकरण थाना बड़नगर में 7 सितंबर 17 को दर्ज हो चुका है। कौशल के अनुसार सुदर्शन उर्फ बबलू पिता भेरूलाल निवासी नईखेड़ी फाटक, सुमेरसिंह निवासी घोसला, अमजद निवासी घोसला सही 4 अज्ञात लोग हमलावरों में शामिल है। एसपी को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि इनसे पूछताछ करने पर ये बाकि साथियों के नाम भी बता देंगे।
मनीषसिंह चैहान के अनुसार इंगोरिया थाने पर ज्ञापन देने के दौरान एक बार हमारी आंख के सामने ही अवैध गौवंश परिवहन के वाहन निकल रहे थे व हमने उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंपे। थाना राघवी, नानाखेड़ा, इंगोरिया, बड़नगर आदि जगह हम ज्ञापन एसपी के नाम दे चुके हैं व गौवंश परिवहन पर लगाम कसने की मांग कर चुके हैं। इसके बावजूद गौवंश का परिवहन अवैध रूप से तेजी से बढ़ रहा है आखिर पुलिस क्या कर रही है। ज्ञापन में यह आशंका भी जाहिर की गई थी कि हमारे कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों पर हमला हो सकता है और ये आशंका सही निकली और कौशल पर हमला हो गया। पूर्व में भी हमारे पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं पर हमला हो चुका है व हत्याएं भी हो चुकी हैं।
ज्ञापन देने पहुंचे मनीषसिंह चैहान, नंदकिशोर पाटीदार, डाॅ. भंवरलाल चैधरी, सोनू यादव, अंकित लिंबोदिया, पं. रितेश गुरू, कृष्णा मालवीय, प्रकाश गौड़, कपिल गंगवाल, शैलेष यादव, विश्वास गौसर, देवेन्द्रसिंह पंवार, राहुल चैहान, सुमेरसिंह राठौर, गुड्डू गुजराती, गोपाल मंडलोई, राहुल चावड़ा, बनेसिंह माली, पवन बारोलिया, गणेश सिसौदिया, राहुल दायमा, जितेन्द्र ठाकुर, निलेश खंडवी आदि ने ज्ञापन सौंपकर मांग की कि उक्त गौवंश परिवहनकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाकर कौशल पर हमला करने वालों की पतारसी उक्त नामों के लोगों की गिरफ्तारी के आधार पर की जाकर कड़ी कार्यवाही की जाए तथा जिले में गौवंश का अवैध परिवहन रोका जाए। हम दो माह में कई ज्ञापन दे चुके हैं यदि इन घटनाओं की पुनरावृत्ति हुई तो देशहित में संगठन हित में आईजी व पश्चात डीजीपी की शरण लेने को विवश होना पड़ेगा।