’निर्भीक पत्रकार गौरी लंकेश की निर्मम हत्या, लोकतंत्र की हत्या है’
उज्जैन। संयुक्त सिटी ट्रेड यूनियन कौंसिल के तत्वावधान में टावर चैक पर एक सभा का आयोजन कर पत्रकार गौरी लंकेश के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की गई। सभी ने एक स्वर में कहा ’निर्भीक पत्रकार गौरी लंकेश की निर्मम हत्या किसी विचारधारा की हत्या नही बल्कि लोकतंत्र की हत्या है’। पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की तीव्र भत्र्सना की और अपराधियों पर तुरंत कार्यवाही की मांग की। सभा को प्रोफेसर अरुण वर्मा, प्रगतिशील लेखक संघ के रमेशचंद्र शर्मा, डॉ. हरीशकुमार सिंह, एलान-ए-आवाम के जितेंद्र सेंगर, बीएसएनएल से सिटी ट्रेड यूनियन कॉउन्सिल के महासचिव कॉम. मनोज शर्मा, श्रीराम दवे, कॉम. भगवानसिंह मीणा, इंटक के ओमप्रकाश भदोरिया, सीटू के कॉम. राम त्यागी ने संबोधित करते हुए सरकार से अतिवादी ताकतों पर लगाम कसने की अपील की। संचालन सिटी ट्रेड यूनियन अध्यक्ष यूएस छाबड़ा ने किया और आभार कार्यवाहक अध्यक्ष कॉम. प्रशांत सोहले ने माना।