युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने ली दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में बैठक
उज्जैन। युवा मोर्चा के नवनियुक्त उज्जैन ग्रामीण जिला अध्यक्ष सीएम अतुल ने गुरूवार को दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के गांव तालोद, चिंतामन गणेश सहित अन्य गांवों में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसमें युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे। चिंतामन गणेश मंदिर में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम अतुल ने कहा कि युवा मोर्चा का हर कार्यकर्ता और हर पदाधिकारी ही संगठन की मजबूती है। मैं सब कार्यकर्ताओं को साथ लेकर तथा वरिष्ठों के मार्गदर्शन में संगठन के लिए काम करूंगा, यही मेरी प्राथमिकता रहेगी। कार्यकर्ताओं के लिए हर समय जमीनी लड़ाई के लिए मौजूद हूं। चिंतामन गणेश मंदिर में बैठक के दौरान विधायक डाॅ. मोहन यादव, मंडल अध्यक्ष करणसिंह पटेल, जनपद अध्यक्ष राहुल जाट, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रविंद्र जाट, रंजीत पटेल, पवन पटेल, जीतू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।