पेट्रोल पंप पर प्रदेश में सबसे पहले प्रारंभ हुई सेल्फ सर्विस सुविधा
उज्जैन। आगर रोड़ स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के आईएसओ सर्टिफाईड पेट्रोल पंप आकाश फिलिंग स्टेशन गुरूवार से पूर्णतः आॅटोमेशन हो गया। इस पंप पर एक नई सुविधा प्रारंभ हुई जिसके तहत ग्राहक स्वयं अपने हाथों से अपने वाहन में पेट्रोल डीजल डाल सकेंगे। यह सेल्फ सर्विस सुविधा संपूर्ण मध्यप्रदेश में सबसे पहले आकाश फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर प्रारंभ हुई है। उपभोक्ताओं को मिली इस सुविधा का शुभारंभ मुख्य अतिथि उर्जा मंत्री पारस जैन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम काॅर्पोरेशन के चीफ जनरल मैनेजर वेस्ट झोन कनूरू श्रीनिवास, विधायक एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा के नवनियुक्त सचिव सतीश मालवीय, विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के चीफ रीजनल मैनेजर इंदौर विशाल शर्मा, मैनेजर इंजीनियरिंग अमित गडोदिया, बिक्री अधिकारी कल्पेश मौर्य, केपी झाला ने फीता काटकर किया। पंप के प्रोपायरायटर एवं आॅल इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव गोपाल माहेश्वरी के अनुसार पूर्णतः आॅटोमेशन हो जाने से आकाश फिलिंग स्टेशन मुबंई मुख्यालय के सर्वर से जुड़ गया है। इसके साथ ही ग्राहकों को एक और सुविधा दी गई है जिसमें ग्राहकों को एक बार मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड कराना है उसके बाद जब भी उपभेक्ता डीजल क्रय करेंगे उन्हें अपनी खरीद की सूचना एसएमएस के माध्यम से निःशुल्क प्राप्त होगी। शुभारंभ अवसर पर आॅल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन कार्यसमिति सदस्य रवि लोहिया, अध्यक्ष संजय भार्गव, सचिव गोल्डी साहनी, हेमंत गुप्ता, भूपेश गुप्ता, दीनदयाल माहेश्वरी आदि उपस्थित थे। संचालन स्वामी मुस्कुराके शैलेन्द्र व्यास ने किया एवं आभार आकाश माहेश्वरी ने माना।