top header advertisement
Home - उज्जैन << तीन दिवसीय वैदिक गणित की राष्ट्रीय कार्यशाला आज से होगी प्रारम्भ

तीन दिवसीय वैदिक गणित की राष्ट्रीय कार्यशाला आज से होगी प्रारम्भ


उज्जैन @ शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नईदिल्ली, अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी वि.वि. भोपाल एवं महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय वैदिक गणित की राष्ट्रीय कार्यशाला 08 सितम्बर से प्रारम्भ होगी, जो 10 सितम्बर तक जारी रहेगी। यह कार्यशाला श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान चिन्तामण जवासिया में आयोजित होगी।

       कार्यशाला में वैदिक गणित के विभिन्न आयामों, अंक गणित, बीज गणित एवं रेखा गणित पर गणितज्ञ एवं वैदिक गणित के विद्वानों के द्वारा व्याख्यान दिये जायेंगे। कार्यशाला में प्रमुख रूप से विषय के विशेषज्ञ डॉ.कैलाश विश्वकर्मा, श्रीराम चैयार्टवाले, अनन्त व्यवहारे, बच्चूभाई रावल, श्री विश्वनाथ उणकलकर, श्री सीताराम राव, कालिन्दी नाहटे, श्री सुभाष, दिलीप गोरखण्डीकर, अश्विनी काले, सुनील वारणकर, शैफाली जोशी, राकेश भाटिया द्वारा अलग-अलग सत्रों में व्याख्यान दिये जायेंगे। कार्यशाला में देशभर से लगभग 80 विशेषज्ञ 14 राज्यों से सहभागिता करेंगे।

       कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में अतिथि श्री अतुलभाई कोठारी राष्ट्रीय सचिव शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास दिल्ली, श्री अशोक सोहनी उज्जैन, श्री रमेशचन्द्र पण्ड़ा कुलपति महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय उज्जैन, श्री विजय केवलिया उज्जैन एवं प्रो.विरूपाक्ष वी.जड्डिपाल सचिव महर्षि सान्दीपनि वेदविद्या प्रतिष्ठान, मन्दिर समिति के सदस्य श्री विभाष उपाध्याय, श्री प्रदीप गुरू, श्री जगदीश शुक्ला, प्रशासक श्री क्षितिज शर्मा, सहायक प्रशासक सुश्री प्रीति चैहान एवं संस्थान प्रभारी डॉ.पीयूष त्रिपाठी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

कार्यशाला में प्रान्त संयोजक शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास श्री अशोक कडेल द्वारा सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। कार्यशाला के प्रभारी डॉ.वी.के. गुप्ता, अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी वि.वि. भोपाल के उज्जैन अध्ययन प्रभारी ने बताया कि कार्यशाला की सम्पूर्ण व्यवस्थाएं सम्पन्न हो चुकी हैं एवं विशेषज्ञों का आगमन प्रारम्भ हो चुका है। कार्यशाला में स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षक उच्च शिक्षा के विशेषज्ञ एवं वैदिक गणित के रूचि रखने वाले छात्र सहभागिता करेंगे। अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी वि.वि. भोपाल के उज्जैन अध्ययन केन्द्र के विशेषज्ञ डॉ.आर.पी. गुप्त, डॉ.धर्मेन्द्र यादव ने सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। आयोजन समिति के श्री पण्डया श्री दीपक उपाध्याय एवं श्री गुप्त ने बताया कि सभी समितियों का गठन कर दिया है।

Leave a reply