top header advertisement
Home - उज्जैन << छात्र छात्राओं के 203 अभिभावकों को 1 हजार कापियां वितरित

छात्र छात्राओं के 203 अभिभावकों को 1 हजार कापियां वितरित


उज्जैन। हीरा मिल की चाल मायापुरी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन में हिरामिल की चाल स्थित बस्ती के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को पं. दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत कापियों का वितरण किया गया। कॉपी वितरण समारोह में भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुकेश टटवाल ने शिक्षा का महत्व बताते हुए बाबा साहेब के विचारों से अवगत कराया। इस अवसर पर 203 अभिभावकों को 1 हजार कापियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन आरती सिंह ने किया एवं आभार मनीष मरमट ने माना।

Leave a reply