top header advertisement
Home - उज्जैन << मिस्टर ओलंपिया हेतु सिलेक्शन ट्रायल उज्जैन में

मिस्टर ओलंपिया हेतु सिलेक्शन ट्रायल उज्जैन में


उज्जैन। इंडियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन द्वारा आगामी अक्टूबर माह में मुंबई में मिस्टर ओलंपिया एमेच्योर बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में सहभागिता हेतु मध्य प्रदेश बॉडीबिल्डिंग दल का चयन आगामी 10 सितंबर रविवार को उज्जैन में होगा। साथ ही मध्यप्रदेश के 44 जिले के 150 से भी अधिक विभिन्न जिलों के पदाधिकारीयों, कोचेस का सम्मेलन एवं प्रदेश के त्रिवर्षीय निर्वाचन भी इसी दिवस उज्जैन में आयोजित किये जा रहे है।
मध्यप्रदेश के टॉप बॉडी बिल्डर भारतीय दल में सम्मिलित करने हेतु चयनित किये जाएगे। स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन मध्यप्रदेश अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव एवं महासचिव शैलेंद्र व्यास ने बताया कि हिंदुस्तान में प्रथम बार मिस्टर ओलम्पिया का वल्र्ड कप टूर्नामेंट मुंबई में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें खेलना और देखना गौरव का विषय होता है। मध्यप्रदेश के सर्वश्रेष्ठ शरीर साधकों को भारतीय दल में चयनित किए जाने की पूर्ण उम्मीद है। आयोजन समिति में गजेंद्र मेहता, पार्षद मुजफ्फर हुसेन, सुरेंद्र मालवीय, भूपेंद्र बेस, देवेंद्र सिंह, जितेंद्रसिंह कुशवाह लिये गए है।

Leave a reply