शिक्षकों के साथ किया स्टॉफकर्मियों का सम्मान
उज्जैन। शा.कालिदास कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के साथ महाविद्यालय में कार्य करने वाले स्टॉफकर्मियों का भी सम्मान किया गया। छात्रा दीक्षा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के साथ स्टाफकर्मियों द्वारा भी विद्यार्थियों की हरसंभव मदद की जाती है, इसलिए इस दिन स्टॉफकर्मियों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों व स्टॉफकर्मियों के लिए कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य महेश शर्मा, शिक्षक दिनेश सर, कविता जैन, सविता यादव, नेहा मोघे सहित सभी शिक्षकों एवं स्टॉफकर्मियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में स्वागत उद््बोधन कविता शर्मा ने दिया एवं संचालन दीक्षा शर्मा ने किया।