top header advertisement
Home - उज्जैन << युवा उत्सव से विद्यार्थियों को प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलता है- डॉ. मक्कड़

युवा उत्सव से विद्यार्थियों को प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलता है- डॉ. मक्कड़


उज्जैन। युवा उत्सव से विद्यार्थियों को प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि संकल्प से ही सिध्दि की प्राप्ति होती है, इसलिए आप युवा विद्यार्थी युवा उत्सव की प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प लें और कठिन साधना में जुट जायें। निश्चित रूप से आपको सफलता प्राप्त होती है। 

       यह उद्गार माधव काॅलेज के गांधी हाॅल में बुधवार को महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव के आरंभ की घोषणा करते हुए प्राचार्य डाॅ. बी.एस. मक्कड़ ने व्यक्त किये। युवा उत्सव प्रभारी डाॅ. अल्पना उपाध्याय द्वारा विभिन्न विधाओं की जानकारी दी गई। संचालन डाॅ. जफर मेहमूद ने किया एवं आभार डाॅ. बी.एस. अखंड ने माना। इसके पश्चात एकल नृृत्य, एकल गायन, सुगम, शास्त्रीय एवं पाश्चात्य आदि विधाएं आयोजित हुई एवं मिमिक्री, स्किट, मूक, अभिनय तथा एकांकी नाटक का मंचन किया गया। विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से प्रतियोगिताओं में भाग लिया। आज प्रातः 11 बजे स समूहगान, एकल वादन, प्रश्नमंच, वाद विवाद, वक्तृता, व्यंग्य चित्र, स्थल चित्रण, क्ले माडलिंग, कोलाज पोस्टर निर्माण एवं रांगोली का आयोजन किया जाएगा। 

Leave a reply