top header advertisement
Home - उज्जैन << भगवान कृष्ण ने उड़ाया गुलाल, धरती से प्रकट हुई माता जानकी

भगवान कृष्ण ने उड़ाया गुलाल, धरती से प्रकट हुई माता जानकी


उज्जैन। अनंत चतुर्दशी पर कृषि उपज मंडी से झांकियों का कारवां निकला। जिसमें एक झांकी में भगवान कृष्ण राधा और गोपियों संग बृज की होली खेलते नजर आए वहीं दूसरी झांकी में त्रेता युग में अकाल पड़ने पर किसान खेतों में पानी की प्रतीक्षा करते हुए, राजा जनक रानी के साथ हल जोतते बैलों को हांकते हुए सामने खेत में से घड़ा निकलता जिसमें से माता-जानकी बाल रूप में प्रकट होती हुई नजर आई। 

       गणेश बैंड के पीछे बग्गी में भगवान गणेशजी की मिट्टी की प्रतिमा विराजमान होकर झांकियों की शोभा बढ़ा रही थी। इस अवसर पर मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुण्डला, कमल सिंह पटेल, शोभाराम मालवीय, दीपचंद जाटव, महेश शर्मा, सुनील जारवाल, मुकेश हरभजनका, विक्रम बघेल, सी.पी. दुबे, गोरधन सिंह मोतीपुरा, कालूसिंह मोतीपुरा, जीतेन्द्र अग्रवाल, अजय खंडेलवाल, गोविन्द खंडेलवाल, रवि सोलंकी, संतोष गर्ग, पदम् सिंह, नारायण बोरमुण्डला, सुरेश धुलेटिया, करण सिंह पटेल, दीपक श्रीवास्तव, मोहन पुरोहित, गजेन्द्र मेहता, लोकेन्द्र पांचाल, जीतेन्द्र तिवारी, कैलाश पटेल, महेंद्र जैन, राजेंद्र चंदेल, जयेश तोमर, रामचंद मालवीय उपस्थित रहे।

Leave a reply