आंजना पुनः भाजपा आईटी विभाग के जिला संयोजक बने
उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी एवं जिला ग्रामीण उज्जैन के अध्यक्ष श्याम बंसल की सहमति से हेमंत आंजना पटेल को भाजपा आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के उज्जैन जिला ग्रामीण संयोजक नियुक्त किये गये हैं। आंजना पूर्व में भी भाजपा आईटी सेल के जिला ग्रामीण संयोजक एवं भाजपा जिला ग्रामीण के सहमीडिया प्रभारी का दायित्व निर्वहन कर चुके हैं। आंजना ने नियुक्ति पर सांसद, जिले के विधायकों व संगठन का आभार व्यक्त किया है।