top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के लिए आज कार्यशाला

स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के लिए आज कार्यशाला


 

उज्जैन । स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 में राष्ट्रीय स्तर पर इंदौर जिले को पहला और
भोपाल जिले को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था। राज्य शासन द्वारा इसमें उल्लेखनीय कार्य करने वाले
नगरीय निकायों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया हैं।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इन नगरीय निकायों को 7 सितम्बर को विधानसभा स्थित
सभा गृह में सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के लिए एक दिवसीय कार्यशाला
को भी संबोधित करेंगे। कार्यशाला का उदघाटन प्रात: 10 बजे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती
माया सिंह करेंगी। कार्यशाला में नगरीय निकायों के आयुक्त, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, महापौर,
अध्यक्ष तथा अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 में प्रदेश के 34 अमृत शहरों में से 22 शहर देश के
प्रथम 100 शहरों में अपना स्थान बनाने में सफल रहे हैं।

Leave a reply