top header advertisement
Home - उज्जैन << ग्रामीण क्षेत्रों के 385 स्वास्थ्य केन्द्रों में बनेंगे 392 स्वच्छता परिसर

ग्रामीण क्षेत्रों के 385 स्वास्थ्य केन्द्रों में बनेंगे 392 स्वच्छता परिसर



उज्जैन। प्रदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच की प्रवृत्ति बंद करने और
ग्रामवासियों में स्वच्छता की आदत सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राज्य शासन ने 385 प्राथमिक और
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सामुदायिक स्वच्छता परिसर बनाने के लिये 7 करोड़ 84 लाख रुपये की
प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत विकास आयुक्त द्वारा प्रमुख सचिव
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की सहमति से जारी इस स्वीकृति से प्रति परिसर 2 लाख रुपये की
लागत से मरीज और उनके परिजनों के लिये शौचालय का निर्माण होगा।
सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण राज्य स्वच्छता मिशन द्वारा निर्धारित मानक,
तकनीक और मापदण्डों के अनुसार होगा। निर्माण में स्थानीय परिस्थितियों का भी ध्यान रखा जायेगा।
निर्माण एजेंसी संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की रोगी कल्याण समिति होगी। पूरा होने के बाद
ई-निगरानी मोबाइल एप से ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन द्वारा फोटो पोर्टल पर अपलोड
करना होगा। निर्माण कार्य इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये हैं।

Leave a reply