संकल्प से सिद्धि अभियान’ के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम आज
‘
उज्जैन। म.प्र.जनअभियान परिषद जिला उज्जैन द्वारा ‘संकल्प से सिद्धि अभियान’ के
तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम 7 सितम्बर को आयोजित होगा। स्थानीय विक्रम कीर्ति मन्दिर उज्जैन में प्रात:
10.30 बजे से आरम्भ होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन होंगे। अध्यक्षता
जनअभियान परिषद मप्र के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय करेंगे। प्रमुख अतिथि सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय तथा
विशिष्ट अतिथि विधायक डॉ.मोहन यादव होंगे।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, सिंहस्थ मेला प्राधिकरण अध्यक्ष
श्री दिवाकर नातू, उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल तथा जिला जनअभियान समिति
उज्जैन के उपाध्यक्ष श्री राजीव पाहवा रहेंगे। कार्यक्रम भारत छोड़ो आन्दोलन के 75 वर्ष पूरे होने तथा देश की
स्वतंत्रता के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।