top header advertisement
Home - उज्जैन << कृषि उपज मंडी से निकली झांकी में दिखी बृज की होली, राधा कृष्ण का गोपियों संग रास

कृषि उपज मंडी से निकली झांकी में दिखी बृज की होली, राधा कृष्ण का गोपियों संग रास


उज्जैन। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शहर में झिलमिलाती झांकियों का कारवां निकला। जिसमें सार्वजनिक गणेश मंडल कृषि उपज मंडी के तत्वावधान में मंडी से दो झिलमिलाती झांकियां निकली। एक में कृष्ण की रासलीला नजर आई तो दूसरे में सूखे में किसान की पीड़ा और माता सीता की उत्पत्ति का दृश्य। कृषि उपज मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला के अनुसार किसानों, व्यापारियों, कर्मचारियों, हम्माल, तुलावटी व मंडी परिवार के सहयोग से लगातार पांचवें वर्ष दो अलग-अलग ट्रालों पर आकर्षक झांकियां निकली। पहली झांकी में कृष्ण और राधा गोपियों संग बृज की होली खेलते पिचकारियों से रंग गुलाल उड़ाते नजर आए। वहीं दूसरी झांकी में त्रेतायुग में सुखा पड़ने पर राजा जनक रानी के साथ हल चलाते हुए तथा किसान पानी की बांट जोहते हुए और माता जानकी के प्राकट्य का दृश्य जीवंत हुआ। गणेशोत्सव के तहत इन झांकियों को जीवंत रूप देने में मंडी सचिव राजेश गोयल, दीपचंद जाटव, महेश शर्मा, दिलीप गुप्ता, जितेन्द्र अग्रवाल, गोविंद खंडेलवाल, हजारीलाल मालवीय, सतीश राजवानी, शेरू पटेल, सदस्य कमलसिंह पटेल, दीपक श्रीवास्तव, सुनील जारवाल, मुकेश हरभजनका, मोहनलाल पुरोहित, शोभाराम मालवीय, रघुनंदन पाटीदार, सतीश राजवानी, दशरथ बारोलिया, कन्हैयालाल मीणा, चंद्रप्रकाश दुबे, जयेश तोमर, अजय खंडेलवाल, कमलसिंह हीरावत, करण कुमारिया, संतोष गर्ग सहित हम्माल एवं तुलावटी एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी, किसानों के प्रतिनिधि के रूप में मंडी समिति का संचालक मंडल एवं कृषि उपज मंडी के अधिकारी कर्मचारीगण का सहयोग रहा।

Leave a reply