शिक्षक दिवस पर शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं का सम्मान
उज्जैन। ग्राम पंचायत कालूहैड़ा द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर उल्लेखनीय सेवा देने वाले शिक्षकों तथा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संयोजक सुमेरसिंह चैहान के अनुसार प्रदीपसिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक राजाराम शर्मा थे। विशेष अतिथि पानबिहार हायर सेकंडरी स्कूल प्राचार्य देवेन्द्र शुक्ला, सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद हुसैन, गणेशलाल शर्मा रहे। स्वागत भाषण सरपंच सुमेरसिंह चैहान ने दिया। संचालन दिनेशकुमार सोनी ने किया एवं आभार सचिव रामप्रसाद गौड़ ने किया। इस अवसर पर उपसरपंच पूजा राहुल, सचिव विनोद सोनी, शिक्षक सुरेन्द्रसिंह चैहान, अमरसिंह चैहान, शंकरसिंह चावड़ा, पानबिहारी चैकी प्रभारी विक्रमसिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।