top header advertisement
Home - उज्जैन << शिक्षकों का हुआ सम्मान-विवेकानंद वाचनालय का किया शुभारंभ

शिक्षकों का हुआ सम्मान-विवेकानंद वाचनालय का किया शुभारंभ



उज्जैन। कृषि मंउी व्यापारी जनसेवा समिति व श्री ओंकारलाल खंडेलवाल पारमार्थिक ट्रस्ट सांवेर के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय हाईस्कूल फाजलपुरा व शासकीय हाईस्कूल दौलतगंज क्रमांक 1 सुदामा नगर में शैक्षणिक उन्नयन प्रकल्प योजना के अंतर्गत स्मार्ट क्लास व विवेकानंद वाचनालय का शुभारंभ किया। 
संस्था के सहसचिव संदीप सारड़ा ने बताया कि उर्जा मंत्री पारस जैन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री औंकारलाल खंडेलवाल पारमार्थिक न्यास के मुख्य न्यासी ओमप्रकाश खंडेलवाल ने की। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अतिथि परिचय मोहन खंडेलवाल मुकुल ने दिया। संस्था अध्यक्ष संजय लड्ढा ने स्वागत भाषण दिया। शैक्षणिक उन्नयन प्रकल्प की योजना गोविंद खंडेलवाल ने प्रस्तुत की। प्रकाश तल्लेरा, मुरली हेडा, अजय गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया। रोटरी क्लब, पूजा तल्लेरा के सहयोग से दोनों विद्यालय को स्मार्ट क्लासेस हेतु एक-एक प्रोजेक्टर भेंट किए गए। संजय लड्ढा द्वारा वाचनालय हेतु अलमारी भेंट की गई। सारड़ा ने अनुसार इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के 30 शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कैलाश खंडेलवाल सांवेर, रविप्रकाश लंगर, गिरीश तेलंग, राजेश बोराना, आरती जीवन गुरू, आनंद जैन सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन संस्था सचिव अजय खंडेलवाल ने किया एवं आभार प्राचार्य डाॅ. विवेक तिवारी व डाॅ. विभा शर्मा ने माना। 

Leave a reply