top header advertisement
Home - उज्जैन << शिक्षक दिवस पर हुआ गुरूजनों का सम्मान

शिक्षक दिवस पर हुआ गुरूजनों का सम्मान



उज्जैन। शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब उज्जैन अशोक द्वारा विभिन्न
क्षेत्रों में कार्यरत गुरूजनों का सम्मान समारोह एसके हायर सेकंडरी
स्कूल में आयोजित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में म.प्र. फार्मेसी कौंसिल अध्यक्ष ओम
जैन, विशिष्ट अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पुष्पेनद्र जसोरिया, विशेष
अतिथि द्वितीय वाईस गवर्नर लायंस क्लब आर.जी. पाठक की उपस्थिति में
विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत गुरूजनों का सम्मान किया गया। जिनमें
तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर आईटीआई प्रशिक्षण
अधीक्षक सुषमा अरोरा, शासकीय क्षेत्र की ओर से ओम जैन, सामाजिक क्षेत्र
में निःशुल्क शिक्षा देने का कार्य करने वाली यामिनी उपाध्याय, वयोवृध्द
शिक्षक पं. मायाशंकर पंड्या, अशासकीय शाला क्षेत्र से एस.के. हायर
सेकंडरी स्कूल के संचालक एन.एस. पंवार का शाल श्रीफल एवं प्रशस्ती पत्र
भेंटकर सम्मान किया गया। अतिथियों का स्वागत क्लब के अध्यक्ष ऋषिराजसिंह
अरोरा, सचिव जगदीश अखंड, कोषाध्यक्ष दीपक शाह, गिरीश जायसवाल, सुभाचंद्र
दुबे, श्यामसुंदर भूतड़ा ने किया। संचालन संयोजक ला. देवेन्द्र व्यास ने
किया एवं आभार क्लब के सचिव जगदीश अखंड ने माना।

Leave a reply