चतुर्दशी के अवसर पर जैन मंदिरों से चल समारोह
चतुर्दशी के अवसर पर जैन मंदिरों से चल समारोह निकला एवं शाम को श्रीजी के कलशाभिषेक हुए। जिसमें प्रमुख रूप से लक्ष्मीनगर के जैन मंदिर, फ्रीगंज के जैन मंदिर एवं नमकमंडी, नयापुरा एवं क्षीर सागर के जैन मंदिर में भी श्रीजी का चल समारोह एवं कलश हुए।