तपोभूमि पर आज सामूहिक क्षमावाणी
बुधवार को प्रातः 9 बजे तपोभूमि पर श्रीजी का चल समारोह एवं जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस के पश्चात श्रीजी का अभिषेक एवं शांति धारा होगी। तत्पश्चात ब्रह्मचारिणी डॉ. प्रभा दीदी एवं अंजू दीदी व प्रतिष्ठाचार्य पं. विशाल जैन के प्रवचन के पश्चात संपूर्ण शिविरार्थियों का बहुमान, सम्मान एवं जिन भी लोगों ने निर्जला 5 उपवास से लेकर अधिक उपवास किए हैं सब का भी सम्मान श्री महावीर तपोभूमि ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। तत्पश्चात संपूर्ण दिगंबर जैन समाज की सामूहिक क्षमावाणी का कार्यक्रम भी महावीर तपोभूमि पर होगा। तत्पश्चात संपूर्ण समाज का वात्सल्य भोज होगा। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से आने का अनुरोध जैन समाज सचिव व मिडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल ने किया है।