top header advertisement
Home - उज्जैन << मा.वि. बेगमपुरा में हुआ वृक्षरोपण

मा.वि. बेगमपुरा में हुआ वृक्षरोपण


उज्जैन @ स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान हरा भरा विद्यालय मुहिम अन्तर्गत शा.मा.वि. बेगमपुरा में प्रधानाध्यापक श्री संजय लालवानी के नेतृत्व एवं शिक्षिकाओं श्रीमती कल्पना कात्रे व श्रीमती श्वेता व्यास के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने शाला परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर श्री लालवानी ने पर्यावरण एवं स्वच्छता के महत्व का समझाया तथा विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष अपने जन्मदिवस पर शुद्ध वातावरण हेतु एक पौधा लगाकर उसकी देख-रेख करने के लिए प्रेरित किया। संकल्प कार्यक्रम के तहत शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता की शपथ भी ली गई।  श्रीमती कल्पना कात्रे ने भ्रष्टाचार, जातिवाद एवं गरीबी के बारे में विद्यार्थियों से चर्चा की एवं जाति, धर्म अथवा अन्य किसी भी आधार पर भेदभाव नहीं करने के लिए प्रेरित किया गया। श्रीमती श्वेता व्यास ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता के लिए किए गए विभिन्न आंदोलनों के बारे में विद्यार्थियों को बताया।

Leave a reply