top header advertisement
Home - उज्जैन << आज पूर्णिमा का तथा कल होगा प्रतिपदा का श्राध्द

आज पूर्णिमा का तथा कल होगा प्रतिपदा का श्राध्द


उज्जैन। पुराणों के अनुसार वे जातक जिनके परिवार में पूर्णिमा तिथि को किसी सदस्य का देवलोकगमन हुआ हो वे पूर्णिमा का श्राध्द करें। वहीं वे जातक जिनके परिवार में प्रतिपदा तिथि को किसी सदस्य का देवलोकगमन हुआ हो वे प्रतिपदा का श्राध्द करें। पं. राजेश त्रिवेदी ‘आमवाला’ ने बताया कि आज 5 सितंबर को चतुर्दशी तिथि 15 घड़ी 26 पल के लिये ही रहेगी व दोपहर 1.25 बजे से पूर्णिमा तिथि लगेगी। इस दिन मंगलवार को पूर्णिमा तिथि व घनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। पूर्णिमा तिथि हर मनोकामना पूरी करेगी। घनिष्ठा नक्षत्र वैभव वृध्दि कारक बनेगा। मंगलवार को सर्वत्र विजय की प्राप्ति का कारक माना गया है। वहीं 6 सितंबर बुधवार को प्रतिपदा तिथि दोपहर 1.25 बजे से पूर्णिमा तिथि लगेगी। इस दिन बुधवार को प्रतिपदा तिथि व शतभिषा नक्षत्र रहेगा। प्रतिपदा तिथि वाहन सुख देगी। शतभिषा नक्षत्र सर्वत्र विजय का कारक बनेगा। वरों में बुधवार का श्राध्द सभी कामनाओं की सिध्दि देने वाला माना गया है।

Leave a reply