श्रीमदभागवत ज्ञान यज्ञ में हुआ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
उज्जैन। श्री सकल पंच गुजराती मोढ अढालजा समाज न्यास द्वारा भागसीपुरा स्थित राज राजेश्वर महादेव एवं रणछोड़ राय मंदिर में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कथा में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया, भक्त जमकर झूमे और भगवान को पालने में झुलाया।
पं. श्रीवर्धन शास्त्री के अनुसार समाज के कुलगुरु वेदाचार्य पं. महेंद्र दत्त शास्त्री के श्रीमुख से श्रीमदभागवत कथा का श्रवण कराया जा रहा है जिसकी पूर्णाहुति 6 सितंबर को होगी। कथा में भगवान कृष्ण के जन्म की कथा सुनाई। इस अवसर पर रविंद्र शाह, मनीष शाह, सतीश शाह, मनोज पारीख, अमित शाह सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।