शिक्षक दिवस पर 5 सितम्बर को राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह जयश्री शर्मा सहित प्रदेश के 43 शिक्षकों को मिलेगा राज्य-स्तरीय सम्मान
उज्जैन । इस वर्ष शिक्षक दिवस पर 5 सितम्बर को राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान
समारोह भोपाल के मॉडल स्कूल टी.टी. नगर में प्रात: 11 बजे आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री
शिवराज सिंह चौहान इस समारोह में 51 जिलों के 43 चयनित शिक्षकों को राज्य-स्तरीय शिक्षक
सम्मान से सम्मानित करेंगे। इन शिक्षकों को सम्मान-स्वरूप 25 हजार रुपये सम्मान राशि, शॉल-
श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये जाएंगे। समारोह में पिछले वर्ष के राष्ट्रपति पदक प्राप्त 13 शिक्षकों
को भी सम्मानित किया जाएगा।
राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान
इस वर्ष राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षकों में भोपाल जिले की श्रीमती कुसुम
शर्मा प्राचार्य शा.उ.मा. विद्यालय परवलिया सड़क, उज्जैन जिले की माधवगंज शा.उ.मा. विद्यालय की
अध्यापक श्रीमती जयश्री शर्मा पाठक, सिवनी जिले की शा.मा. शाला भोंगाखेड़ा के अध्यापक श्री संजय
तिवारी, विदिशा के उत्कृष्ट उ.मा.वि. की वरिष्ठ अध्यापक डॉ. दीप्ति शुक्ला, शहडोल जिले के
जयसिंहनगर के शा.उ.मा. विद्यालय के सहायक शिक्षक डॉ. दिनेश प्रसाद मिश्रा, कटनी के शा.उ.मा.
विद्यालय वेंकट वार्ड के उच्च श्रेणी शिक्षक श्री अभय बहादुर सिंह, शाजापुर जिले के शा. विवेकानंद
शा.उ.मा. विद्यालय भरड के प्राचार्य श्री विवेक दुबे, राजगढ़ जिले के शा.उ.मा. विद्यालय गुलावता
सारंगपुर के अध्यापक श्री रामरतन सिंह चौहान, मण्डला जिले के शा.उ.मा. विद्यालय माधवनगर के
उच्च श्रेणी शिक्षक श्री राजीव मिश्रा, इंदौर जिले की शा. उन्नत हाई स्कूल मूसाखेड़ी की प्राचार्य श्रीमती
शशि परिहार शामिल हैं। इसी तरह अनूपपुर के जैतहरि सरकारी विद्यालय के व्याख्याता श्री दिनेशचन्द्र
मिश्रा, नरसिंहपुर जिले की प्राथमिक शाला तूमड़ा के सहायक अध्यापक श्री हल्केवीर पटेल, देवास जिले
के शासकीय विद्यालय टोंकखुर्द के सहायक शिक्षक श्री दिलीप कुमार शर्मा, खण्डवा जिले के शासकीय
स्कूल धनगांव के वरिष्ठ अध्यापक श्री अनिल कुमार बारोले, धार जिले के सरकारी स्कूल कानवन के
प्राचार्य श्री संजय शुक्ला, दमोह के उत्कृष्ट विद्यालय के अध्यापक श्री शरद मिश्रा, मंदसौर उत्कृष्ट
विद्यालय के श्री दिलीप कुमार मुजावदिया, रीवा, गोविंदगढ़ सरकारी स्कूल के व्याख्याता श्री ब्रह्मदत्त
त्रिपाठी, सागर उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, बैतूल शासकीय विद्यालय
टिकारी के प्रधानाध्यापक श्री यादव राव पांसे, खरगोन के भगवानपुरा सरकारी विद्यालय के अध्यापक
श्री रफीक बेग मिर्जा, टीकमगढ़ जतारा उत्कृष्ट विद्यालय के अध्यापक मोहम्मद शाहिद शेख,
होशंगाबाद कन्या माध्यमिक शाला के शिक्षक श्री तुलसीराम यदुवंशी, छिन्दवाड़ा जिले के लुहांगी शा.मा.
शाला के शिक्षक श्री खेमराज श्रीबंधु राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित होंगे।
राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान से रायसेन जिले के माध्यमिक शाला महेश्वर के शिक्षक श्री भाव
सिंह मढरया, मुरैना जिले के शासकीय हाई स्कूल कुटरावली के प्राचार्य श्री एस.के. दीक्षित, सतना जिले
की माध्यमिक शाला महदेवा के श्री आलोक त्रिपाठी, दतिया के उत्कृष्ट विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक
श्री करण सिंह परिहार, गुना जिले के मकसूदनगढ़ कन्या माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक श्री राममूर्ति
सेन, भिण्ड शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य श्री दामोदर प्रसाद शर्मा, नीमच जिले के शासकीय
माध्यमिक विद्यालय कचौली के अध्यापक श्री रविन्द्र कुमार बिसेन, ग्वालियर जिले के लश्कर
प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव, शिवपुरी जिले के पिछोर मॉडल स्कूल के
वरिष्ठ अध्यापक श्री प्रदीप कुमार पाठक, बालाघाट शासकीय हाई स्कूल केशकेवाड़ा के शिक्षक श्री
योगेश्वर बिसेन, छतरपुर की प्राथमिक शाला सरानी दरवाजा के शिक्षक श्री लतीफ अहमद राईन,
जबलपुर की माध्यमिक शाला पोलीपाथर की सहायक शिक्षक श्रीमती सुनीता मिश्रा, रतलाम जिले के
शासकीय विद्यालय धौंसवास के वरिष्ठ अध्यापक श्री कमल सिंह राठौर, सीहोर जिले के उच्चतर
माध्यमिक विद्यालय मैना आष्टा के अध्यापक श्री पुरुषोत्तम मंडलोई, पन्ना के शासकीय विद्यालय
कुंजवन के श्री सुनील कुमार पाण्डे, डिण्डोरी जिले की शासकीय शाला नरिया के शिक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह
मेहदेले, झाबुआ के उत्कृष्ट विद्यालय के श्री हरीश कुंडल, अलीराजपुर उत्कृष्ट विद्यालय के वरिष्ठ
अध्यापक श्री एम.एच. मंजूरी और बुरहानपुर के प्राथमिक शाला के शिक्षक श्री दिगम्बर महाजन राज्य-
स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित होंगे।