top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वाईन फ्लू - सावधानियां

स्वाईन फ्लू - सावधानियां


 

उज्जैन । खांसते व छिंकते समय मुंह पर रूमाल रखें। संक्रमण होने पर एवं
संक्रमण से बचाव हेतु भीड़भाड़ से दूर रहें। किसी वस्तु, व्यक्ति एवं स्वयं के चेहरे को छूने से पहले
एवं बाद मे साबुन से हाथ धोएं। संक्रमित व्यक्ति से एक मीटर की दूरी बनायें।
स्वाईन फ्लू संक्रमण, नाक, मुंह एवं गले से आरंभ होकर फेफड़ो तक पहुंचकर जानलेवा हो
जाता है। गले पर अर्थात सांस लेने में तकलीफ होने पर उपचार लेने पर आप स्वस्थ्य रहेंगे। विलम्ब
न करें, जिले मे निम्नलिखित निकटतम चिकित्सा केन्द्रों पर जाकर चिकित्सकीय सलाह निःशुल्क
प्राप्त करें-
1. सिविल अस्पताल, माधवनगर, घासमण्डी चौराहा, फ्रीगंज, उज्जैन – डॉ.विनोद गुप्ता मो.न.
9827016876
2. आर.डी. गार्डी, मेडिकल कॉलेज, ग्राम सुरासा, आगररोड़, उज्जैन - डॉ.आर.के.दुबे मो. न.

3. सी.एच.एल. मेडिकल सेंटर, नानाखेड़ा, इन्दौररोड़, उज्जैन - डॉ.कुशाग्र भटनागर मो.न.
7748009269
4. चेरिटेबल हॉस्पिटल, बुधवारिया, उज्जैन - डॉ.वन्दना केकड़े मो.न. 993345662
5. जी.डी.बिड़ला हॉस्पिटल, महानंदा नगर, उज्जैन - डॉ.पी.सी. बुन्देला मो.न. 9826974764
6. पुष्पामिशन हॉस्पिटल, देवासरोड़, उज्जैन - फादर एंटोनी पी.जे. मो.न. 9425380020
7. पाटीदार हॉस्पिटल, फ्रीगंज, उज्जैन - अफसा मेमोन मो.न. 9993236001
8. संजीवनी हॉस्पिटल, देवासरोड़, उज्जैन - डॉ.आर.बंसल, मो.न. 9926051444
9. एस.एस.गुप्ता हॉस्पिटल, फ्रीगंज, उज्जैन - डॉ.जितेन्द्र राठौर मो.न. 8817871699
आमजन से आग्रह किया गया है कि किसी भी प्रकार के बुखार के उतरने का इंतजार न करें।
सांस फूलना, खले मे खराश और साथ मे बुखार भी हो तो यह स्वाईन फ्लू हो सकता है। शीघ्र उपर
लिखे शासकीय चिकित्सा केन्द्रों में संपर्क करे।

Leave a reply