13 सितम्बर को अचल सम्पत्ति की समीक्षा होगी
कलेक्टर ने सिंहस्थ-2016 में उज्जैन शहर में निर्मित अचल सम्पत्तियों की वर्तमान स्थिति की
समीक्षा के लिये 13 सितम्बर को बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। बैठक के पूर्व सभी
सम्बन्धित अधिकारियों को कहा गया है कि वे सिंहस्थ असेट मैनेजमेंट साफ्टवेयर में अचल सम्पत्ति के
ताजा फोटो लोड करें एवं इनकी मरम्मत एवं रख-रखाव के लिये क्या कार्य किये जा रहे हैं, इसकी
जानकारी बतायें। कलेक्टर ने साथ में यह भी निर्देश दिये हैं कि किसी सम्पत्ति के रख-रखाव में यदि
राज्य शासन से धनराशि की आवश्यकता हो तो उसकी मांग भी रखी जाये।