top header advertisement
Home - उज्जैन << 180 दिन के पानी को 360 दिन चलायें

180 दिन के पानी को 360 दिन चलायें


 

बैठक में नगर‍ निगम आयुक्त ने जानकारी दी कि गंभीर डेम में उज्जैन में 180 दिन
जलप्रदाय हो सके इतना जल उपलब्ध है। कलेक्टर ने इस पर निर्देश दिये कि संकट के समय संग्रहित
जल का मिव्ययता से उपयोग किया जाये। 180 दिन के पानी से उज्जैन शहर में 360 दिन पेयजल
प्रदान किया जाये। इसके लिये दो दिन छोड़कर भी पानी देना पड़े तो इस पर निर्णय लिया जा सकता
है।

Leave a reply