जिले के जलाशयों में 22.47 प्रतिशत पानी ही आया कलेक्टर ने पेयजल के लिये पानी की सुरक्षा करने के निर्देश दिये गंभीर कैचमेंट एरिये में कम पानी की फसलें बोई जायेंगी
उज्जैन जिले में हुई कम बारिश के मद्देनजर कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आज टीएल
बैठक में जलाशयों में एकत्रित हुए जल को पीने के लिये सुरक्षित रखने के निर्देश देते हुए उज्जैन नगर को पानी
सप्लाई करने वाले गंभीर डेम के कैचमेंट एरिये में अभी से जन-जागरण करके कम पानी की फसलें बोने के लिये
किसानों को प्रेरित करने को कहा है। कलेक्टर ने कहा है कि गंभीर डेम से पानी की चोरी किसी भी स्थिति में
नहीं होने दी जायेगी। बैठक में नगर निगम आयुक्त डॉ.विजयकुमार जे., अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, एडीएम
श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये हैं कि उज्जैन शहर में पेयजल वितरण के समय होने
वाले लाइन लॉस को कम किया जाये। बैठक में जानकारी दी गई कि पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण उज्जैन
जिले के लगभग सभी जलाशयों में क्षमता के विरूद्ध केवल 22.47 प्रतिशत पानी ही आया है। यही नहीं जिले में
बहने वाली छोटी कालीसिंध नदी में तो फ्लो ही नहीं बन पाया है। कलेक्टर ने सभी नदी नालों में बने हुए
स्टापडेमों के कड़ी-शटर लगाने के निर्देश जारी किये हैं।