top header advertisement
Home - उज्जैन << भारत जानो प्रतियोगिता में 32 स्कूलों की 48 टीमों ने लिया हिस्सा

भारत जानो प्रतियोगिता में 32 स्कूलों की 48 टीमों ने लिया हिस्सा



उज्जैन। भारत विकास परिषद शाखा सांदीपनि, उज्जैनी एवं महाकाल द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 32 विद्यालय की 48 टीमों ने हिस्सा लिया। विजेता टीम प्रान्त में होने वाले प्रश्नमंच में भाग लेंगी।
सांदीपनि शाखा अध्यक्ष प्रमोद जैन के अनुसार लोकमान्य तिलक विद्यालय के सभागृह में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. ओपी पालीवाल, म.प्र. केमिस्ट कौंसिल के अध्यक्ष ओम जैन, भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष ईश्वर पटेल ने भारत विकास परिषद की तीनों शाखा सांदीपनि के अध्यक्ष प्रमोद जैन, उज्जैनी के अध्यक्ष डॉ. आर.एस. दानगड, महाकाल के अध्यक्ष अशोक शर्मा की उपस्थिति में दीपप्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर सचिव पराग काबरा, प्रवीण खंडेलवाल, नीलू टकसाली उपस्थित थे। समापन कार्यक्रम में अतिथि शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक रविन्द्र भारद्वाज थे। जिनके द्वारा विजेता टीम को शील्ड व प्रशस्ती पत्र दिया गया। कार्यकम संयोजन राजेश डागा, कन्हैयालाल पटेल, एसएन चैधरी, शैलजा बैरागी, वंदना अग्रवाल ने किया। रजत सूद द्वारा विजुल राउंड कंप्यूटेट द्वारा खिलाया गया। कार्यक्रम में देवनारायण शर्मा, दीपक राजवानी, विनय पोरवाल, राजेश घटिया, सुनील गुप्ता, पी टटवाल, डाॅ. चाँदोरकर, सुस्मिता जैन, डाॅ. रजनीश जैन, सुनील अग्रवाल, एस के सिंह, राजा मजावड़िया, अभिषेक बंसल, डाॅ. महेश गुप्ता, मोहन राजवानी, अतुल पंडित, संजय शाह, स्कोरर एस एन चैधरी, महेश बगोदिया आदि उपस्थित थे। संचालन डाॅ. अजय गुप्ता ने किया एवं आभार सांदीपनि शाखा के राजेश डागा ने माना। 

Leave a reply