top header advertisement
Home - उज्जैन << तपस्वियों की अनुमोदना में रथयात्रा

तपस्वियों की अनुमोदना में रथयात्रा


उज्जैन @ श्वेताबंर जैन समाज नयापुरा की ओर से तपस्वियों की अनुमोदना में रथयात्रा का आयोजन आदिश्वर चंदाप्रभु श्वेताबंर जैन मंदिर से किया गया। इस अवसर पर आनंद सागर संस्कार एवं शिक्षण समिति का गठन भी किया गया। समाज के यतीश बोहरा ने बताया कि रथयात्रा में वेदी पर निकले भगवान पाश्र्वनाथ के समुख समाजजनों ने अक्षत से गहुली की। सभी तपस्वी बग्घी में सवार थे।

रथयात्रा में चंदाप्रभु महिला मंडल, आदिश्वर बहु मंडल, राजेंद्र सूरि त्रिस्तुतिक महिला मंडल, वर्धमान और तेरपंथ महिला मंडल की सदस्य नृत्य व भजन करते हुए चल रहीं थी। रथयात्रा के समापन पर चंदाप्रभु उपाश्रय में तपस्वियों के साथ प्रक्रिमण,भगवान की अंगीरचना करने वालों का बहुमान किया गया। इस अवसर पर रालेंद्र बोहरा,शेखरचंद कोचर,सुभाषचंद्र दुग्गड,प्रेमचंद खाबिया,अभय खाबिया, पूनमचंद छाजेड़,कमल कोचर, दिनेश जैन विकास कोठारी मनीष जैन आदि मौजूद थे। 

 

Leave a reply