भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा उज्जैन जिला ग्रामीण की जिला कार्यकारिणी घोषित
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री गजेन्द्रसिंह पटेल के निर्देशानुसार एवं संभागीय संग़ठन मंत्री श्री प्रदीप जोशी व जिलाध्यक्ष श्री श्याम बंसल की सहमति से अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री कैलाशचन्द्र भाटी ने कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें 5 उपाध्यक्ष , 2 महामंत्री , 5 मंत्री , 1 कोषाध्यक्ष , 1 कार्यालय मंत्री , मीडिया प्रभारी व कार्यसमिति सदस्यों की नियुक्ति की है। जिसमें उपाध्यक्ष श्री दयाराम डाबी खाचरोद , श्री शम्भूसिंह चौहान नजरपुर , श्री भेरूलाल मोंगिया भाटपचलाना , श्री शांतिलाल मसार जलोदिया , श्री जोरावरसिंह किलोली , महामंत्री श्री भरत डाबी बड़नगर , श्री सुरेशचन्द्र राठौर रुदाहेड़ा , मंत्री
श्री धारासिंह सोलंकी ख़ाकरी , श्री भगवानसिंह चौहान मुण्डली,श्री धर्मेन्द्र पंवार खाचरोद,श्री जितेन्द्र राठौर खरसोदखुर्द,श्री राकेश मकवाना कलालखेड़ी ,कोषाध्यक्ष श्री जगदीश नागोराआक्याकोली , कार्यालय मंत्रीश्री सूरेश राठौर खरसोदखुर्द एवं श्री निर्भयसिंह राठौर बिसनखेड़ी को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। कार्यसमिति सदस्यश्री बनेसिंह चौहान , श्री धर्मेन्द्र मकवाना , श्री गोपाल मोरी , श्री मोहनलाल पंवार , श्री लाखनसिंह गोयल , श्री मनोहरसिंह सोलंकी , श्री भंवरलाल मुनिया , श्री जितेंद्र निमामा, श्री मांगीलाल मोहरी , श्री दिलीप चौहान , श्री ओमप्रकाश पंवार , श्री इंदरसिंह डाबी , श्री जगदीश सोलंकी , श्री रमेश डाबी , श्री दुलेसिंह चौहान , श्री भागीरथ चौहान , श्री कुलदीपसिंह चौहान को कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किया गया हैजानकारी जिला मीडिया प्रभारी गजराजसिंह झाला व
सहमीडिया प्रभारी पंकज चौहान ने दी।