top header advertisement
Home - उज्जैन << गरबा महोत्सव के लिए सिंधी सेवा महिला समिति का गठन

गरबा महोत्सव के लिए सिंधी सेवा महिला समिति का गठन


उज्जैन। सिंधी सेवा समिति द्वारा सिंधी काॅलोनी मैदान में गरबा महोत्सव 2017 का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु एक बैठक का आयोजन रविवार शाम को किया गया जिसमें सिंधु सेवा समिति की महिला समिति का गठन हुआ। सिंधी काॅलोनी स्थित सिंधी समाज की धर्मशाला में आयोजित बैठक में समिति की संरक्षक डाॅ. रेखा चांदवानी, डाॅ. जया जेठवानी को बनाया वहीं अध्यक्ष रिंकू बेलानी, सचिव रोमा सीतलानी, साम्या लालवानी को चुना गया। कार्यक्रम प्रमुख मोना चावला, मीना वाधवानी, गंगवानी रहेंगे। नवरात्रि से पूर्व सिंधी महिलाओं को गरबा प्रशिक्षण दिया जाएगा। सिंधु सेवा समिति महेश सीतलानी, संतोष लालवानी, दीपक बेलानी द्वारा यह गरबे का आयोजन किया जा रहा हो जिसमें सिंधी महिलाएं शामिल होंगी।

Leave a reply